6 साल का बच्चा करता है लाखों की कमाई!
इन्टरनेट डेस्क। बच्चे बचपन में पढ़ाई और खेलना सीखते है। उसी उम्र में एक बच्चे ने ऐसा करनामा कर दिया। जो हर बच्चे के बस की बात नहीं है। केरल के कोच्चि का रहने वाला निहाल राज महज 6 साल का है। छोटी उम्र में ही वो लाखों रुपए कमा रहा है।
निहाल के पिता ने बताया कि 6 वर्षीय निहाल शुरू से ही अपनी में मस्त रहने वाला बच्चा है। वो अक्सर अपनी मां के साथ रसोई में ही रहता था। निहाल ने जो भी सीखा है अपनी मां से ही सीखा है। वह मां को रसोई में काम करते हुए देखता था। साथ ही निहाल को खाना बनाने का बडा शौक था और उसके इसी शौक ने उस बच्चे को एक नया मुकाम दिया है।
एक बार उन्होंने निहाल का खाना बनाते हुए का वीडियो यू ही मजाक ही मजाक में फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। निहाल के इस वीडियो पर दोस्तों और अन्य कई लोगों की तरफ से बेस्ट रिस्पॉन्स मिला और कुछ मित्रों ने यह सुझाव भी दिया की इसका एक यूट्यूब चैनल बना दिया जाए और यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड किये जाए।
फेसबुक के लिए ऐड्वर्टाइज़्मन्ट बनाने वाली एक एजेंसी ने जब मैंगो आइसक्रीम बनाने वाला वीडियो देखा तो उन्हें यह काफी अच्छा लगा और उन्होंने इस वीडियो के राइट्स लेने के लिए निहाल को 2000 डॉलर मतलब 1 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान किया।
Comments
Post a Comment