सर्दियों का मौसम भला किसे सुहाना नहीं लगता | इस मौसम की ख़ूबसूरती मन को मोह लेती है | लेकिन बदलते मौसम का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है | इस मौसम में सर्द हवाओं से खुद को बचाने के लिए हम गरम कपड़ो का सहारा लेते है | गरम कपड़े हमें गरम तो रखते है लेकिन ये सिर्फ बाहर से गर्मी प्रदान करते हैं | जबकि सर्दियों में खुद को अंदर से भी गरम रखना जरूरी है | शरीर को अंदर से गर्म रखने के लियें हमें उचित खाद्यपदार्थ लेने चाहिए | सर्दियों में नियमित आहार के आलावा कुछ अन्य खाद्यपदार्थो का सेवन भी जरूरी है , जो शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं | इससे सर्दी को सहन करने कि छमता मिलती है | डाइटीशियन के मुताबिक , हम अपने खानपान में ध्यान देकर सर्दियों में शरीर को गर्म रख सकते हैं | अपने खाने में ऐसें खाद्यपदार्थो को शामिल करे , जिनमे भरपूर मात्रा में पोषक तत्व हों और जो शरीर को गर्मी प्रदान करे | सर्दियों में हम अपने भोजन में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं 1. सूखे मेवे का सेवन करें Take Dry Fruit In Winter सूखे मेवे में भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्व होते हैं | ये शरीर को उर...