Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Beauty And Personal Care

बालों को सुंदर और घने बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

By Jaianndata.com Publish Date: 01-02-2019 / 7:24 PM Update Date: 01-02-2019 / 7:24 PM हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकीले हों। कुछ सालों पहले तक लोगों के सिर पर काफी बाल होते थे। यह वह समय था जब सौन्दर्य उत्पादों और रसायनों का प्रयोग ना के बराबर किया जाता था। तब रास्ते में प्रदूषण भी काफी कम होता था। पर आजकल चीज़ें काफी बदल गयी हैं। लोग अब निरंतर बालों के झड़ने और पतले होने की शिकायतें करते पाए जाते हैं। लेकिन आहार में पोषक तत्वों की कमी और हार्मोंन के असंतुलन के कारण बाल पतले हो जाते हैं, लेकिन घबराएं नहीं, यहां दिये गये घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। मेथी- मेथी में बड़ी मात्रा में मौज़ूद प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लेसीथीनरी बालों को जड़ों से मजबूत बनाने और गंभीर समस्याओं के इलाज में बहुत कारगर है। एक चम्मच मेथी के पेस्ट में दो चम्मच नारियल तेल मिलाएं और बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें। फिर इसे शैंपू से साफ कर लें। ऐसा 1 महीने तक लगातार करने से बालों में घनापन आने के साथ-साथ बालों का विकास भी होने लगता है। एलोवीरा- एलोवीरा बहुत ही उत्तम होत...

सर्दियों में अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए ऐसे चुनें सही कॉस्मैटिक

By Jaianndata.com Publish Date: 02-12-2018 / 11:51 PM Update Date: 02-12-2018 / 11:51 PM सर्दियों का मौसम आते ही हमारे कपड़ों और खानपान के साथ-साथ हमें हमारे कॉस्मैटिक प्रोडक्ट में भी बहुत से बदलाव करने पड़ते हैं। इसकी मुख्य वजह होती हैं सर्दियों की सुर्ख हवाएं जो हमारी स्किन को ड्राई बना देती हैं। कई बार इन हवाओं से अपनी स्किन को बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए मार्केट में कई तरह की क्रीम और लोशन मौजूद हैं। अपने स्किन टाइप के अनुसार जानें कि सर्दियों में अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको किस तरह के कॉस्मैटिक का इस्तेमाल करना चाहिए। ड्राई स्किन- अगर आपकी स्किन में ऑयल कम है और आपकी स्किन हमेशा ड्राई रहती है तो सर्दियों में आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होगा। सर्दियों में अकसर हमारी स्किन में तेल और पानी दोनों ही कम हो जाता है जिसके कारण स्किन और भी ड्राई हो जाती है। अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए जब भी आप कोई क्रीम या लोशन लें तो ध्यान रखें कि उसमें hyaluronic acid मौजूद हो। इस ऐसिड में सुपर हाइड्रेटिंग गुण मौजूद होते हैं तो...

ठंड के मौसम में शारीरिक सुंदरता के लिए बहुत गुणकारी है, बादाम का तेल

सर्दियों में बादाम का तेल आपकी शारीरिक सुंदरता के लिए बहुत ही गुणकारी होता है। बादाम तेल में विटामिन ई, डी, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते है, जो त्‍वचा को चमकदार और शरीर को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आइए, जानते हैं इस मौसम में बादाम तेल के इस्तेमाल से होने वाले बेहतरीन फायदे - 1. यदि आप बादाम के तेल से नियमित अपने शरीर की मालिश करेंगे तो इससे असमय झुर्रियां नहीं पड़ती। 2. ठंड में बादाम के तेल से त्वचा पर मसाज करने पर यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और मुलायम बनाता है। 3. अगर आपको आंखों के नीचे काले धब्बे हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए बादाम तेल को हल्के हांथों से आंखों के नीचे धीरे-धीरे मालिश करें। 4. अगर आपकी उम्र असल से ज्यादा दिखने लगी हैं तो बादाम के तेल से मसाज करें और साथ ही इसे खाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी उम्र कम देखेगी।

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन चाहिए तो लें लाइट स्लीप

By Jaianndata.com Publish Date: 03-10-2018 / 8:54 PM Update Date: 03-10-2018 / 8:54 PM – पारुल पाण्डेय अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि जब आपकी नींद पूरी नहीं हुई हो तो चेहरा थका हुआ दिखाई देता है। कसी बार नींद नहीं आने कारण आपका परेशान होना होता है जो चेहरे की चमक को चीन लेता है। नींद नहीं पूरी होने का सीधा असर व्यक्ति के शरीर पर भी पड़ता है लेकिन इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक भरपूर और अच्छी नींद ही परेशानी का हल है। स्ट्रेसफ्री स्लीप से चेहरे पर ग्लो आता है ऐसे में जिस तरह किसी भी व्यक्ति के लिए उसका सही खान पान जरूरी है उसी प्रकार उसके शरीर के लिए उनकी नींद भी उतनी ही जरूरी है। लेकिन अगर आप स्ट्रेस के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं तो इसका असर आपके चेहरे के साथ साथ आपकी सेहत पर भी होता है और आपके काम में भी इसका असर दिखने लगता है। इस वजह से स्ट्रेस फ्री नींद आपके लिए बेहद जरूरी है। स्ट्रेस फ्री नींद से आप फ्रेश महसूस करते हैं और इससे केवल आपके चेहर पर ही ग्लो नहीं आता बल्कि आप स्वस्थ भी महसूस करते हैं। संतुलन है जरूरी अगर आप रिलेक्स और अच्छा महसूस करते हैं तो आ...

क्या आपके हाथों का रंग, चेहरे के रंग से मेल नहीं खाता? तो आजमाएं आसान से 5 घरेलू उपाय

क्या आप नहीं चाहते कि आपके हाथ भी आपके चेहरे की तरह ही खूबसूरत दिखें? लेकिन अक्सर होता ये है कि हाथों की त्वचा का रंग शरीर की त्वचा के रंग से गहरा हो जाता है, क्योंकि हाथों से आप दिनभर कुछ न कुछ काम करते रहते हैं, इनमें ज्यादा धूल-मिट्टी लगती है और ये पूरे समय हवा के संपर्क में रहते हैं। हवा भी ऐसी, जो आजकल काफी प्रदूषित है। आइए, आपको हम कुछ आसान से घरेलू उपाय बताते हैं जिन्हें आजमाने पर आपके हाथों का रंग भी आपके चेहरे की ही तरह निखर जाएगा। 1 कच्चा दूध - त्वचा का रंग साफ और हल्का करने के लिए कच्चा दूध बहुत अच्छा होता है। बस आपको कच्चे दूध से अपनी त्वचा को मसाज करना है। कुछ ही दिनों में आप अपने हाथों को गोरा और खूबसूरत पाएंगे। 2 नींबू - नींबू में सीट्रि‍ए एसिड पाया जाता है जो त्वचा पर छाई हुए काली परतों को साफ कर त्वचा के रंग को हल्का कर देता है। इसके लिए नींबू को हाथों पर रगड़ना या फिर नींबू के रस में नमक या शकर को मिलाकर स्क्रब करना बेहद फायदेमंद होगा। 3 टमाटर का रस - टमाटर के रस में जरा सा नींबू निचोड़कर अपने हाथों पर लगाइए और कुछ देर बाद अच्छी तरह से इसकी मसाज कीजिए। मसाज के...

घर पर ही बालों को बनाएं लंबे-सिल्की और शाइनी, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

By Jaianndata.com Publish Date: 31-08-2018 / 6:29 PM Update Date: 31-08-2018 / 6:29 PM बाल हर किसी की खूबसूरती का पहला एक हिस्सा है। घने और लंबे बालों के लिए लड़कियां काफी जतन करती है। बाल जितने शरीर की खूबसूरती बढ़ाते हैं उतनी ही मेहनत उनकी केयर करने में लगती है। हर मौसम में बालों की केयर अलग-अलग तरीक से करना चाहिए। गर्मियों में तेज धूप से और सर्दियों में ठंडी हवा से बालों को बचाना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को लंबे-घने खूबसूरत और रेशम से चमकते हुए बनाने की चाहत रखती हैं, तो आपको अब ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको कुछ आसन और घरेलू टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप भी खूबसूरत लंबे घने बालों की मल्लिका बन सकती हैं। अंडे का लेप लगाएं सप्ताह में एक बार बालों में अंडे का लेप लगाएं। इसमें अधिक मात्रा में आयरन, सल्फर, सेलेनियम और जिंक पाया जाता है। ऐसा करने के लिए आप एक कटोरे में अंडे को अच्छी तरह फेंट लें, इसके बाद इसमें एक नीबू निचोड़ दें और एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें। अब इसे अच्छी तरह फेंट लें और बालों में जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगाएं और क...

सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है शहद

By Jaianndata.com Publish Date: 27-08-2018 / 10:50 PM Update Date: 27-08-2018 / 10:50 PM मौसम कोई भी हो, स्किन की समस्या बनी ही रहती है। स्किन और सेहत खराब होने पर हम हमेशा मौसम को दोष देते हैं, पर ये जरूरी नहीं है कि मौसम ही खराब हो।  हमारी बिगड़ी लाइफस्टाइल या व्यस्तता ही इसके मुख्य कारण हैं। इसकी वजह से सेहत पर ध्यान नहीं जाता और स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। हर मौसम में स्किन को हेल्दी रखने के लिये एक्सपर्ट्स शहद से जुड़ी देसी टिप्स बताएंगे। उन्होंने बताया कि शहद सेहत के साथ सुंदरता बढ़ाने में भी मददगार होता है। शहद में मौजूद विटामिन और एंटीबैक्टीरियल तत्व इन्हें दूर करने में मदद करते हैं। इससे चेहरा निखरा हुआ और स्किन सॉफ्ट नजर आती है। स्किन से जुड़ी कितनी तरह की समस्याएं- स्किन का रूखापन, बेजान और आॅइली होने पर शहद की मदद से दूर किया जा सकता है। स्किन बनाए मुलायम आधे कटे नीबू के रस में एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे लगाने से पहले चेहरे को धो लें व हलके हाथों से टॉवेल से पोंछकर पेस्ट लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्त...

गलत प्रकार का फेशियल करवाने के 5 खामियाजे भुगतना पड़ सकते हैं

अगर आप लड़की हैं, तो आपने कभी न कभी फेशियल तो जरूर करवाया होगा। लेकिन यदि आपने सही प्रकार के फेशियल का चुनाव नहीं किया और गलत तरह से अगर किसी ने आपके चेहरे पर फेशियल कर दिया तो आपको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। आपकी स्किन के अनुसार फेशियल न होने से आपको इससे कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि फेशियल से आपको क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं। 1. खुजली:  फेशियल में अक्सर केमिकल युक्त क्रीम और कॉस्मेटिक उत्पादों का प्रयोग किया जाता है, जो सभी को सूट करें ही यह जरूरी नहीं है। इनके साइड इफेक्ट के तौर पर आपको त्वचा पर खुजली भी हो सकती है। इतना ही नहीं यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है। 2. लालिमा आना:  सही प्रक्रिया न होने के चलते या फिर अत्यधिक स्क्रबिंग और गलत मसाज से चेहरे की त्वचा लाल भी पड़ सकती है, जो आगे जाकर त्वचा की अन्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। 3. मुहांसे:   कई लोगों को यह शिकायत होती है कि फेशियल के बाद चेहरे पर मुहांसे हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण आपके रोमछिद्रों का खुलना है। रोमछिद्र खुलने पर सीबम का निर्माण एवं स्त्राव होत...

क्या आपका गोरा रंग गहराते जा रहा है? जानिए वे गलतियां जो आपकी त्वचा के रंग को डार्क कर देती हैं...

जो लोग गोरे नहीं हैं वे गोरा होने के लिए क्या-क्या मशक्कत नहीं करते! लेकिन जिन लोगों को कुदरती गोरा रंग मिला है, कई बार वे अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं देते, जिस वजह से धीरे-धीरे उनकी रंगत गहरी होने लगती है। वे समझ ही नहीं पाते कि आखिर उनका गोरा रंग गहराते क्यों जा रहा है! आइए जानें ऐसी कौनसी गलतियां आप करते हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए। नीचे बताई गई चीजों पर ध्यान देकर आप त्वचा के रंग को प्रभावित होने से बचा सकते हैं। 1. चेहरे को साफ रखना, देखभाल की पहली शर्त है। अत: चेहरे को समय-समय पर धोते रहें और धुल, धूप, धुंए और गंदगी से उसे यथासंभव बचाने का प्रयास करें। 2. आधे नींबू का काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें, इससे त्वचा के दाग-धब्बे कम होंगे और त्वचा का रंग भी हल्का होगा। 3. कच्चे दूध में एक रूई के फाहे को भिगोकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। इससे त्वचा का गहरापन कम होता है ओर त्वचा साफ होती है। 4. रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पिएं ताकि अवांछित तत्वों का एकत्रीकरण न हों, और त्वचा की अंदर से सफाई हो सके। इससे त्वचा विक्रतियों से सुरक्षित रहेगी। 5 अपनी डाइट में दही, फल, हरी...

क्या आपके हाथों का रंग, चेहरे के रंग से मेल नहीं खाता? तो आजमाएं आसान से 5 घरेलू उपाय

क्या आप नहीं चाहते कि आपके हाथ भी आपके चेहरे की तरह ही खूबसूरत दिखें? लेकिन अक्सर होता ये है कि हाथों की त्वचा का रंग शरीर की त्वचा के रंग से गहरा हो जाता है, क्योंकि हाथों से आप दिनभर कुछ न कुछ काम करते रहते हैं, इनमें ज्यादा धूल-मिट्टी लगती है और ये पूरे समय हवा के संपर्क में रहते हैं। हवा भी ऐसी, जो आजकल काफी प्रदूषित है। आइए, आपको हम कुछ आसान से घरेलू उपाय बताते हैं जिन्हें आजमाने पर आपके हाथों का रंग भी आपके चेहरे की ही तरह निखर जाएगा। 1 कच्चा दूध -  त्वचा का रंग साफ और हल्का करने के लिए कच्चा दूध बहुत अच्छा होता है। बस आपको कच्चे दूध से अपनी त्वचा को मसाज करना है। कुछ ही दिनों में आप अपने हाथों को गोरा और खूबसूरत पाएंगे। 2 नींबू -  नींबू में सीट्रि‍ए एसिड पाया जाता है जो त्वचा पर छाई हुए काली परतों को साफ कर त्वचा के रंग को हल्का कर देता है। इसके लिए नींबू को हाथों पर रगड़ना या फिर नींबू के रस में नमक या शकर को मिलाकर स्क्रब करना बेहद फायदेमंद होगा। 3 टमाटर का रस -  टमाटर के रस में जरा सा नींबू निचोड़कर अपने हाथों पर लगाइए और कुछ देर बाद अच्छी तरह से इस...

फूलों से महकाएं अपनी सेहत.... अपनाएं फ्लॉवर थैरेपी

फूल न केवल हमारे वातावरण को महकाते हैं, बल्कि इनके जरिए कई तरह की शारीरिक, मानसिक और सौंदर्य समस्याओं को हल किया जा सकता है। जी हां, फूलों से हर समस्या का समाधान संभव है, फ्लॉवर थैरेपी द्वारा। अगर आप नहीं जानते, तो हम बता रहे हैं, फ्लॉवर थैरेपी से कैसे होता है स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान। जानने के लिए जरूर पढ़ें यह 7 फ्लॉवर थैरेपी टिप्स - 1 गुलाब की पत्ति‍यों को दूध में उबालकर नियमित रूप से पीने पर, कब्ज की समस्या समाप्त हो जाती है और इससे सौंदर्य में भी वृद्ध‍ि होती है। गुलाब की पत्तयिों को दूध में पीसकर चेहरे पर लगाने से निखार आता है, और होंठों को गुलाबी करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। 2 सूरजमुखी के फूलों को नारियल तेल में मिलाकर कुछ दिनों तक धूप में रखें। अब इस तेल का प्रयोग शरीर की मालिश के लिए करें। इस प्रयोग से त्वचा संबंधी रोग समाप्त हो जाते हैं। 3 दांत दर्द या मसूढ़ों में सूजन होने पर जूही के पत्तों को चबाकर, देर तक इसका रस मुंह में रहने दें और कुछ समय बाद थूक दें। ऐसा करने से दांत संबंधी सभी बीमारियां खत्म हो जाती हैं। 4 गुड़हल के लाल फूलों का प्रयोग डाइबिटीज औ...

ऐसे बनाएं अपने नाखूनों को सुंदर और मजबूत, अपनाएं ये टिप्‍स

By Jaianndata.com Publish Date: 03-08-2018 / 9:06 PM Update Date: 03-08-2018 / 9:06 PM हर महिला की यही ख्वाहिश होती है कि उसके नाखून साफ और चमकदार हों, लेकिन घरेलू काम-काज और खानपान की आदतों की वजह से नाखून बिना किसी कारण के ही टूटने लगते हैं। यदि आप नाखूनों को स्वस्थ बनाना चाहती हैं तो इसके लिए रसोई में मौजूद कुछ सामान और खानपान पर ध्यान देकर भी अपनी इस ख्वाहिश को पूरा कर सकती हैं। आइए जानते हैं किस तरह से नाखूनों को सुंदर बनाया जाए। नींबू के रस से करें साफ एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच ऑलिव आयल मिलाकर हल्का सा गर्म कर लें। इसके बाद दस मिनट तक अपने नाखूनों को इसमें डालकर रखें। या फिर गर्म पानी में नींबू का रस डालकर अपनी उंगलियों को पांच मिनट तक इसमें डूबोकर रखें। फिर हाथों को साफ पानी से धो लें। इससे नाखून कोमल और साफ हो जाएंगे। आप चाहें तो नींबू के छिलकों को नाखूनों पर रगड़ सकती हैं। टूथब्रश-बेकिंग सोडा का भी करें उपयोग बेकिंग सोडा नाखूनों को साफ और सफेद बनाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। एक टूथब्रश में बेकिंग सोडा लगाकर नाखूनों की सफाई करें। यदि आप और भी ज्यादा सफेदी ...

क्या आपके हाथों का रंग, चेहरे के रंग से मेल नहीं खाता? तो आजमाएं आसान से 5 घरेलू उपाय

क्या आप नहीं चाहते कि आपके हाथ भी आपके चेहरे की तरह ही खूबसूरत दिखें? लेकिन अक्सर होता ये है कि हाथों की त्वचा का रंग शरीर की त्वचा के रंग से गहरा हो जाता है, क्योंकि हाथों से आप दिनभर कुछ न कुछ काम करते रहते हैं, इनमें ज्यादा धूल-मिट्टी लगती है और ये पूरे समय हवा के संपर्क में रहते हैं। हवा भी ऐसी, जो आजकल काफी प्रदूषित है। आइए, आपको हम कुछ आसान से घरेलू उपाय बताते हैं जिन्हें आजमाने पर आपके हाथों का रंग भी आपके चेहरे की ही तरह निखर जाएगा। 1 कच्चा दूध - त्वचा का रंग साफ और हल्का करने के लिए कच्चा दूध बहुत अच्छा होता है। बस आपको कच्चे दूध से अपनी त्वचा को मसाज करना है। कुछ ही दिनों में आप अपने हाथों को गोरा और खूबसूरत पाएंगे। 2 नींबू - नींबू में सीट्रि‍ए एसिड पाया जाता है जो त्वचा पर छाई हुए काली परतों को साफ कर त्वचा के रंग को हल्का कर देता है। इसके लिए नींबू को हाथों पर रगड़ना या फिर नींबू के रस में नमक या शकर को मिलाकर स्क्रब करना बेहद फायदेमंद होगा। 3 टमाटर का रस - टमाटर के रस में जरा सा नींबू निचोड़कर अपने हाथों पर लगाइए और कुछ देर बाद अच्छी तरह से इसकी मसाज कीजिए। मसाज के ...

मानसून में पैरों की देखभाल के लिए करें ये घरेलू उपचार

By Jaianndata.com Publish Date: 29-07-2018 / 1:03 PM Update Date: 29-07-2018 / 1:18 PM मानसून सीजन में कीचड़ से सने रास्तों, पानी से लबालब गलियों, आद्र्रता भरे ठंडे वातावरण तथा सीलन में पैरों को काफी झेलना पड़ता है। जूतों के चिपचिपे होने के कारण पैरों में दाद, खाज, खुजली तथा लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। मानसून के सीजन में पैरों के देखभाल की अत्याधिक आवश्यकता होती है। आप कुछ साधारण सावधानियों तथा आयुर्वेदिक उपचारों से पांव तथा उंगलियों के संक्रमण से होने वाले रोगों से बच सकते हैं। करें ये घरेलू उपचार- फूट सोक- बाल्टी में एक चौथाई गर्म पानी, आधा कप खुरखुरा नमक, दस बूंदे नीबू रस या संतरे का सुंगधित तेल डालिए। यदि आपके पांव में ज्यादा पसीना निकलता है तो कुछ बूंदें टी-ऑयल को मिला लीजिए, क्योंकि इसमें रोगाणु रोधक तत्व मौजूद होते हैं तथा यह पांव की बदबू को दूर करने में मदद करती है। इस मिश्रण में 10-15 मिनट तक पांवों को भिगोकर बाद में सुखा लीजिए। फूट लोशन- 3 चम्मच गुलाब जल, 2 चम्मच नींबू जूस तथा एक चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन का मिश्रण तैयार करके इसे पांव पर आधा घंटा तक लगाने के बाद पांव को त...

समर ब्यूटी टिप्स : गर्मी के मौसम में त्वचा को बचाएं

गर्मी के दिनों में तेज धूप और गर्म हवाएं त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। इस मौसम में पसीने की चिपचिपाहट का भी सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में पसीना अधिक निकलने की वजह से घमौरी, खाज, खुजली आदि की शिकायत भी उत्पन्न हो जाती है। तेज धूप में निकलने पर त्वचा पर सनबर्न, पिगमेंटेशन आदि की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। अधिक गर्मी और पसीने की वजह से बगलों व जांघों में संक्रमण हो जाता है। दिन में कम से कम दो बार ठंडे पानी से रगड़-रगड़कर स्नान करें। साफ, धुले, सूती कपड़े पहनें। अंतर्वस्त्र दो बार बदलें। दिनभर में 3-4 बार चेहरे को फेसवॉश से साफ करें। ककड़ी, खीरा, संतरा या मौसम्बी का रस निकाल लें। इसे ट्रे में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें। इसके क्यूब को चेहरे पर मलें। चेहरा चमक उठेगा। रोमकूपों और मुंहासों के लिए भी लाभदायक होता है। पानी में थोड़ी-सी फिटकरी मिलाकर इसे आइस क्यूब में रखकर फ्रिज में जमा लें। यह क्यूब चेहरे पर रगड़ने से ताजगी मिलती है। गर्मी के दिनों में ब्लीचिंग न करवाएं। इससे त्वचा काली हो जाने का डर रहता है। धूप में निकलने पर सनस्क्रीन या सन ब्लॉक क्रीम, लोशन का इस्तेमाल...

बारिश में भी बरकरार रहेगा आपका मेकअप, बस अपनाएं ये टिप्स

By Jaianndata.com Publish Date: 18-07-2018 / 11:18 PM Update Date: 18-07-2018 / 11:18 PM बारिश के मौसम में उमस और चिपचिपाहट की वजह से मेकअप को देर तक टिकाए रखना मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में उमस और गर्मी की वजह से फाउंडेशन मेल्ट हो जाना, लाइनर का फैल जाना और लिपस्टिक का चिपचिपा होकर बिगड़ जाना आम परेशानी है। इस परेशानी को दूर करने और मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए ये टिप्स बेहद कारगर साबित होंगे। प्राइमर जरूर लगाएं यदि चेहरे पर दाग या धब्बे हो तो मेकअप की शुरुआत में प्राइमर जरूर लगाएं। प्राइमर लगाने से त्वचा की सतह समतल हो जाती है और मेकअप चेहरे पर ज्यादा देर तक टिका रहता है। कोट लगाना ज्यादा फायदेमंद इस मौसम में लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन की जगह ऑइल फ्री मॉइश्चराइजर का हल्का सा कोट लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है। टच अप के लिए हल्का सा कॉम्पेक्ट पाउडर लगाया जा सकता है। कंसीलर का प्रयोग करें चेहरे पर आंखों के नीचे काले घेरे हों तो कंसीलर का प्रयोग जरूर करें, लेकिन बारिश में ऑइल फ्री कंसीलर ही चुनें। ताकि चेहरे पर चिपचिपाहट ना आए। पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करें क्रीम ...

नीम है आपकी ब्यूटी का साथी

नीम के पत्ते को पानी में उबालकर इस पानी को ठंडा करके इससे मुंह धोने पर पिंपल्स दूर होते हैं। नीम की पत्तियों को पीसकर उसके लेप को चेहरे पर लगाने से फुंसियां व मुहांसों के दाग मिट जाते हैं। एक कटोरी गेहूं के आटे में एक चम्मच चंदन पावडर, दो चम्मच शहद और गुलाबजल मिलाकर इस उबटन को चेहरे पर लगाएं। यह एक आसान सौन्दर्य नुस्खा है। चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में नीम का फेस पैक बहुत ही कारगर होता है। नीम के फेस पैक बनाने के लिए चार-पांच ताजी नीम की पत्तियों को मिक्सी में पीसकर उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी पावडर मिलाएं। अब इस गाढ़े फेस पैक में थोड़ा गुलाबजल मिलाएं तथा इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। पैक के सूखने पर गरम पानी से चेहरा धो लें। नीम रक्त साफ करता है। दाद,खाज,ब्लडप्रेशर में प्रातः 25 ग्राम नीम की पत्ती का रस लेना लाभदायक है। नीम के पत्ते कीड़े मारते हैं, इसलिये पत्तों को अनाज, कपड़ों में रखते हैं। नीम के तेल से मालिश करने से विभिन्न प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। नीम की पत्तियों को उबालकर और पानी ठंडा करके नहाया जाए तो उससे भी बहुत फायदा होता है। नीम की छाल में ऐसे गुण होते हैं,...

नमक के बेहतरीन फायदे : नमक से पाएं 'सौंदर्य लाभ'

आज तक आप सभी ने नमक का इस्तेमाल खाने-पीने की चीजों के लिए किया होगा, लेकिन आज हम आपको नमक के कुछ ऐसे अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताते हैं जिन्हें आजमाने पर आपको सौंदर्य लाभ मिलेंगे और इन्हें जानने के बाद आप अपनी ब्यूटी सामग्री से कुछ ऐसी चीजें जरूर हटा सकते हैं, जहां नमक का इस्तेमाल आपको वही फायदे देता है जो कि आपके महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स। तो आइए जानते हैं नमक से मिलने वाले बेहतरीन फायदे... 1. नमक को टैंनिग दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं :  धूप में ज्यादा देर रहने से चेहरे व अन्य हिस्सों पर टैंनिग हो जाती है। इसे आप नमक के इस्तेमाल से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप आधा चम्मच शहद लें और उसमें 2 च्म्मच नमक मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार करें और आप पाएंगे कि आपकी टैंनिग दूर होती चली जाएगी। 2. चेहरे पर स्क्रब करना है, तो आप नमक से भी स्क्रब कर सकते हैं : नमक से स्क्रब करने पर आपके चेहरे की मृत त्वचा हटेगी और साथ ही ब्लैकहैडस और व्‍हाइटहैडस भी हट जाएंगे। अब जानते हैं कि नमक से स्क्रब कैसे करना हैं, तो इसके लिए ...

मानसून में ऐसे रहें नेचुरली ब्यूटीफुल

मानसून आ चुका है तो लुक्स के मामले में आप बहुत कुछ बंध गई हैं। मेकअप को लेकर खुलकर प्रयोग का यह दौर नहीं है। बेहतर होगा कि आप ऐसे उपाय करें जो आपकी नेचुरल ब्यूटी बढाएं। खूबसूरत त्वचा, चमकदार बाल और इंफेक्शन फ्री आप ही मानसून में आपको सबसे अधिक खूबसूरत दिखाएगा। ऐसे रखें अपना ख्याल। 1. इस मौसम में बार बार अपने मेकअप ब्रश और स्पंज धोएं। इससे इंफेक्शन से बचा जा सकेगा। 2. बालों को कम से कम हफ्ते में दो बार वॉश करें। मानसून में बालों को लेकर ज़्यादा प्रयोग न करें। बालों को उनकी जगह रखनेवाली हेयरस्टाइल ठीक रहेगी। 3. मानसून के दौरान ब्रेकआउट और मुंहासों से बचने के लिए नीम फैस पैक एक हफ्ते में कम से कम तीन बार लगाएं। इससे स्किन को पोषण भी मिलेगा। 4. स्किन को एसिडिक न होने दें। इससे चेहरा मेकअप के बाद डल नजर आता है। ताजे फलों के ज्यूस, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ पीते रहें। 5. इस मौसम में वैक्सींग न टालें। शरीर के अंदरूनी हिस्सों से बाल साफ रखें ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।