By Jaianndata.com Publish Date: 09-08-2018 / 10:12 PM Update Date: 09-08-2018 / 10:12 PM किसी भी रिश्ते में छोटी मोटी नोंक झोंक होना लाजिमी है पर अगर यह ज्यादा बढ़ जाए तो रिश्ते में कड़वाहट होने लगती है और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। झगड़ते वक्त अपने पार्टनर से कुछ भी बोल देते है जिससे रिश्ता कई बार बिगड़ जाता है। हम आपको बताते है कुछ ऐसी बातें जिन्हे आप झगड़ते वक्त भी अपने पार्टनर से ना कहें। तुमसे बात करना बेकार है अगर आप भी अपने पार्टनर से ऐसा ही कुछ कहते है तो याद रखिए आपका रिश्ता भी बिगड़ सकता है। झगड़े के वक्त आपको धैर्य से काम लेना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर से ऐसा कहते है तो आप खुद बातचीत से मुंहह मोड़ रहे है। तुम किसी काम के नहीं हो अगर आप भी बात बात में अपने पार्टनर को ऐसा बोलते है तो संभल जाइए इससे आपके रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है। ऐसा बोलने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि ऐसी कड़वी बात बोलनी ही क्यों जिससे आपका पार्टनर बुरी तरह टूट जाए। तुम नहीं समझ सकते अगर आप भी ऐसा बोलते है तो इसका मतलब यह है कि आप अपने पार्टनर को यह एहसास दिला चुके हो कि वो किसी काम के न...