इन्टरनेट डेस्क। आज के युग में हर कहीं प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। चाहे वह कोई शॉप हो या रेस्टोरेंट। हर कोई चाहता है कि उसकी सेल अधिक हो। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हमेशा नये-नये तरीके अपनाए जाते हैं।
आज आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताना चाहेंगे जिसके बारे में सुनकर एक बार आपकी अवश्य वहां जाने की इच्छा होगी। क्योंकि वहां पर वेटस सिर्फ महिलाएं ही है और वो भी बिकनी में।
यह होटल अमेरिका में है और इस होटल का नाम हॉट चिक-अ-लाटे हैं। इस होटल को बिकनी रेस्टोरेंट भी कहा जाता है। इस होटल में प्रवेश करते ही आपको सुंदर सी बिकनी बेब मिलेगी जो आपका स्वागत किस से करेगी। फिर वो आपके हाथों में हाथ डालकर टेबल तक ले जाएगी।
इसके अलावा अन्य बिकनी गर्ल्स आपका मनोरंजन करते हुए आपके लिए ड्रिंक्स, कॉफी, भोजन आदि भी परोसेंगी। ये होटल्स काफी फेमस हो रहे हैं। दिनों-दिन इस होटल में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई हैं।
Comments
Post a Comment