आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए आमिर ने अपना लुक बदल डाला है जिसमें उन्होंने अपने नाक और कान को भी छिदवाया है। सोशल मीडिया पर आमिर खान के नए लुक की फोटो तेजी से वायरल हो रही है| जिसमें आप देख सकते हैं कि आमिर ने नाक में नोज पिन और कान में ईयर रिंग पहन रखा है।
लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में अपने नए लुक की वजह से आमिर खान को बहुत दर्द का सामना करना पड़ रहा है। आमिर खान ने नाक-कान छिदवाने में बहुत ही दर्द सहा है। आमिर खान का यह दर्द अभी भी बना हुआ है| इस दर्द की वजह से वह रात को सो भी नहीं पा रहे हैं।
आमिर खान की इसी लगन की वजह से उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई करोड़ों का बिजनेस करती है और सुपर डुपर हिट होती है। इसके पहले दंगल फिल्म में आमिर खान ने अपने वजन को काफी बढ़ा लिया था| दंगल की शूटिंग के दौरान आमिर का वजन 120 किलो हो गया था।
लेकिन आमिर की आने वाली नई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की वजह से आमिर ने अपना वजन 120 किलो से 70 किलो कर लिया है।
आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म में अमिताभ बच्चन केमियो करते नजर आएंगे। और आपको जानकर हैरानी होगी की आमिर और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म में पहली बार देखेंगे। फिल्म की शूटिंग माल्टा में हो रही है बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
#AamirKhan ear and nose piercing is painful for #ThugsOfHindostan #AmitabhBachchan #FatimaSanaShaikh #KatrinaKaif https://t.co/hXf8wSqrgg pic.twitter.com/Ba07q7wkZa
— bollywoodcrazies (@bollywoodcrazis) June 27, 2017
आमिर अमिताभ के अलावा ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी। फातिमा सना शेख ने दंगल में आमिर खान के साथ काम किया है और कैटरीना कैफ ने आमिर खान के साथ धूम3 में काम किया है।
Comments
Post a Comment