मुंबई: भारतीय सेना और सेनाध्यक्ष को कायर समझने की भूल करना सलमान खान को मंहगा पड़ गया है, लोगों ने बहुत बड़े स्तर पर उनकी फिल्म Tubelight का बायकॉट कर दिया. आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज से कुछ ही दिन पहले सलमान खान ने बयान दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच में युद्ध नहीं होना चाहिए और भारत में जो युद्ध का आदेश देने वाले हैं, उनके हाथों में बन्दूक थामकर बॉर्डर पर खड़ा कर देना चाहिए, फिर देखना डर से इनके हाथ पाँव कांपने लगेंगे और ये बातचीत के लिए टेबल पर आ जाएंगे.
आप खुद सोचिये, भारत में युद्ध का आदेश सिर्फ दो ही व्यक्ति दे सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आर्मी चीफ बिपिन रावत, सलमान खान ने दोनों को कायर बताते हुए कहा कि इनके हाथों में बन्दूक थमा दो तो इनके हाथ पाँव कांपने लगेंगे और ये पाकिस्तान से बातचीत के लिए टेबल पर आ जाएंगे.
भारतीय सेनाध्यक्ष और प्रधानमंत्री का अपमान लोगों को बर्दास्त नहीं हुआ जिसकी वजह से लगता है कि लोगों ने सलमान खान की फिल्म का बायकॉट कर दिया है, वरना कितना भी कबाड़ भरा हो, सलमान खान की फिल्म एक हप्ते तक जमकर कमाई करती है, लेकिन कल पहले ही दिन Tubelight फ्यूज हो गयी यानी सुपरफ्लॉप हो गयी, रिलीज के पहले ही दिन थियेटरों में ढूँढने से भी दर्शक नहीं मिले, आप खुद देखिये -
अब आप देखिये, सलमान खान की फिल्म Tubelight देखने वाले दर्शक क्या कह रहे हैं, एक दर्शक तो उत्साह में सलमान खान की Tubelight की टी-शर्ट पहनकर गया था लेकिन सिनेमाघर से बाहर आते ही बोला - सलमान भाई की इस घटिया फिल्म को देखकर बहुत निराशा हुई है, फिल्म में कुछ नहीं है, कबीर खान ने गलती की है और शोहेल खान की किस्मत खराब है क्योंकि उन्होंने सलमान खान के साथ जितनी भी फिल्मों के काम किया है, सब फ्लॉप हुई हैं.
बेस्ट हिंदी न्यूज़ - Sach Khabar
Comments
Post a Comment