New Delhi, 29 June: पिछले एक साल में हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने इन्टरनेट और यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है, पिछले दो वर्षों में सपना के कई डांस VIDEO आये हैं जिन्होंने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है, कई गानों ने तो बड़ी बड़ी हस्तियों को फेल कर दिया है. इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि सपना के गाने भले ही हरयाणवी में होते हैं लेकिन ये गाने यूपी, बिहार, बंगाल और पंजाब में भी खूब सुने जा रहे हैं.
सपना भले ही यूट्यूब की स्टार हैं लेकिन अब उनको भी टक्कर मिलने लगी है, कई महिलाएं भी उन गानों पर डांस करके धमाल मचा रही हैं जिन गानों पर डांस करके सपना चौधरी यूट्यूब की स्टार बन गयीं.
हाल ही में एक नव-विवाहित महिला का 'तेरी आँखों का ये काजल' गाने पर डांस का VIDEO यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, महिला ने बेहतरीन स्टेप में डांस करके सपना को हर मोर्चे पर फेल किया है. देखें VIDEO.
हमारा फेसबुक पेज जरूर LIKE करें
बेस्ट हिंदी न्यूज़ - Sach Khabar
Comments
Post a Comment