बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ‘मणिकार्णिका’ के सेट पर घायल हो गई। कंगना रनौत ‘मणिकार्णिका’ के सेट पर सिक्वेंसिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हुई है जिससे उनके सिर में 15 टांके लगे हैं।
कंगना के साथ यह घटना तब हुई, जब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका -द क्वीन ऑफ झांसी’ के सेट पर तलवारबाजी शीन की शूटिंग कर रही थी। उसी वक्त उनको तलवार लगने से सिर में चोट लग गई| चोट इतनी खतरनाक थी जिससे कंगना के सर में 15 टांके लगे हैं।
चोट लगते ही कंगना को तुरंत पास के अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया और कंगना को आईसीयू में भर्ती कराया गया। कंगना की चोट में 15 टांके लगे हैं। और अभी फिलहाल कंगना को कुछ दिन हॉस्पिटल में ही रहना होगा।
कंगना रनौत देखभाल कर रहे डॉक्टर का कहना है कि कंगना बाल बाल बच गई। क्योंकि कंगना की चोट हड्डी तक पहुंच गई।
कंगना के डायरेक्टर ने कंगना से इस सीन को करने के लिए डबल बॉडी इस्तेमाल करने की सलाह दी थी|
लेकिन कंगना ने यह सीक्वेंस खुद करना उचित समझा और इसी दौरान तलवार कंगना के सर में लग गई। कंगना यह सीक्वेंस अपने को-स्टार निहार पांड्या के साथ कर रही थी।
डायरेक्टर कमल जैन ने बताया है कि सीन में निहार पांड्या को अटैक करना था| लेकिन टाइमिंग गलत होने के वजह से कंगना नीचे नहीं छुक पाई और कंगना के साथ यह हादसा हो गया। कंगना इस खतरनाक चोट लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। निहार पांड्या ने कंगना से बार-बार माफी मांगी| लेकिन कंगना ने अपनी चोट को हल्का बताते हुए उन्हें शांत रहने को कहा।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ‘मणिकार्णिका’ द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग कर रही है इस फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार दर्शाया जाएगा उनकी बहादुरी का परिचय दिया जाएगा| यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी।
Comments
Post a Comment