बॉलीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोन मां बनी, जी हां यह खबर बिल्कुल सच है. आप लोगों को यह जानकर आश्चर्य हो रहा होगा कि सनी लियोन कब और कैसे मां बन गई. लेकिन यह पूरी तरह से सच है कि सनी लियोन के घर में एक नन्ही परी आ गई है और अब सनी लियोन मां बन गई है. सनी लियोन मां बनी इस बात की बधाई देने के लिए शर्लिन चोपड़ा ने सनी लियोन को ट्विटर पर ट्वीट करके बधाई दी। सनी लियोन ने उनके ट्रैक्टर जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद बोला। सनी लियोन मां बनी इस बात से उनके फैंस भी बहुत खुश है।
So #happy for @sunnyleone and #danielweber who have welcomed into their lives a little #angel ,… https://t.co/BNtSkp95Ij
— SHERLYN CHOPRA (@SherlynChopra) July 20, 2017
खबर के मुताबिक सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने एक बच्चे को गोद लिया है. और अब यह कपल इस नन्ही बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं सनी लियोन ने यह बच्चे महाराष्ट्र के लातूर से गोद ली है।
जानकारी के मुताबिक सनी लियोन 21 महीने की बच्चे की मां बनी है क्योंकि यह बच्ची अभी सिर्फ 21 महीने की ही है। सनी लियोन और उनके पति ने बच्ची का नाम निशा कौर बेवर रखा है। एक अंग्रेजी अखबार के इंटरव्यू के दौरान सनी लियोन ने बताया कि वह बच्ची को गोद लेकर बेहद खुश इमोशनल भी है। इस बच्ची के साथ सनी लियोन की बहुत सी फीलिंग्स जुड़ी हुई है। क्योंकि लोगों को अपनी लाइफ में बच्चे का सुख प्राप्त करने के लिए 9 महीने का इंतजार करना पड़ता है लेकिन सनी लियोन ने केवल 3 सप्ताह के अंदर यह सुख प्राप्त कर लिया।
सनी लियोन के पति ने बताया है कि उन्होंने बेबी को गोद लेने के लिए काफी पेपर वर्क के साथ काफी भागदौड़ की। तब जाकर उन्हें बच्ची गोद लेने का कॉल आया तो उन्हें लगा कि उन की भागदौड़ सफल हो गई।
Sunny Leone Photos
Comments
Post a Comment