फेरोमोन्स एक प्रकार का केमिकल होता है , जिसकी मदद से चींटी रास्ता बना कर वह दूसरी चीटियों को रास्ता बताती है| इससे निजात पाने के लिए घरेलू उपाय कर सकते है| नींबू की खुशबू चींटियों को नापसंद होती है| नींबू के छिलके जहां होते है वहां से चीटियां चली जाती है| किचन में इस्तेमाल होने वाला तेजपान पत्ता भी चीटियों को भगाने का काम करता है|
दालचीनी और काली मिर्च भी चीटियों को भगाने के काम आती है| जहां चीटियां हो वहां दालचीनी या काली मिर्च के पावडर को छिड़क दे| सिरका और पानी को बराबर मात्रा में लेकर स्प्रे बना ले, जहां-जहां चीटियां हो वहां स्प्रे कर दे या फिर पोंछा लगा दे| इसे चीटियां नहीं आएगी|
>>स्वाभाविक रूप से सुन्दर और चमकदार चेहरे के लिए 5 घरेलू उपचार
>>तालाब में पानी की जगह बहने लगी बीयर, टूट पड़े लोग, महिलाएं भी कूदी.
>>कब्ज हो या पाचन कमजोर हो चाहे कैसी भी पेट की समस्या का रामबाण उपाय
Comments
Post a Comment