छोटे बच्चे की परवरिस कैसे करें :- (How to make a small child)
छोटे बच्चे की परवरिस के लिए कोई भी परिभाषा नहीं मानी गई है क्योंकि छोटे बच्चे की परवरिस हर माँ बाप अपने ढंग से करता है बच्चे की केसे परवरिस की जाती उसकें लिए कोई परिभाषा नही बल्कि बच्चे की परवरिस में उसकी खुशी का होना बहुत जरूरी है बच्चे की सही परवरिस के लिए कुछ ठीक नुक्ते ही काम आते है बच्चे को अच्छी परवरिस देने के लिए उसके माता पिता की समझ का ठीक होना जरूरी है सभी बच्चों को एक जेसी परवरिस नही मिल सकती हे क्योंकि सभी बच्चों के माता पिता अपने अपने ठंग से उनकी परवरिस करते है हमारे घर में जब छोटा बच्चा जन्म लेता है तो हम लोग बहुत खुश होते है घर में बच्चे का जन्म लेना हमारी खुशकिस्मती होती है
जब बच्चा बड़ा होने लगता है तो सिर्फ उसको अच्छी आदत ही सिखाए और उसको थोड़ा सा बड़ा होने पर ज्यादा प्रेस्र न डाले और उसको ज्यादा अहसास न कराऍ की वह बडा हो गया है |
1. बच्चा जो करना चहाता है उसको वही करने देना चाहिए बच्चे को सिर्फ हमे गलत और ठीक के बारे में बताना चाहिए |
2. बच्चा जब हमारा बड़ा होने लगता है तो हमे उसके दिमाग को समझने की कोशिश करनी चाहिए की उसका किस चीज में ज्यादा दिमाग चलता है यदि बच्चे का दिमाग ठीक जगह पर चलता हे तो हमे उसको किसी भी ठंग से रोकने की कोशिश नही करनी चाहिए |
3. हमें अपने बच्चे को अच्छी तरह से प्यार करना चाहिए और उसको हमे अपनी हर परेशानीयों से दूर रखना चाहिए |
4. अपने बच्चे के साथ हमे अच्छी बातें करनी चाहिए जिससे उन बातों को यादगार बनाए रखा जा सके |
5. हमे अपने बच्चे के लिए अच्छे ठंग से समय को निकलना चाहिए जिससे हम अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय तक रह सकें |
6. हमे अपने बच्चे के साथ एक दोस्त की तरह रहना चाहिए उसके माता पिता की तरह नहीं यदि हम अपने बच्चे के साथ एक दोस्त की तरह रहेगें तो वह कभी किसी भी परेशानी में नहीं रहेगा | इससे बच्चे को अकेलापन भी नहीं महसूस होगा |
7. हमे अपने बच्चे के साथ अच्छी अच्छी बातें करनी चाहिए जिससे उसको अच्छी सिख मिल सके
8. हमें अपने बच्चे को शुरु से ही आत्म निर्भर बनाने की कोशिश करनी चाहिए यदि वह शुरु से ही आत्म निर्भर होगा तो उसको बड़ा होने पर कोई भी परेशानी नहीं होगी |
9. हमे अपने बच्चे को जिद्दी नहीं होने देना चाहिए क्योंकि बड़ा होने पर उसको दिक्तो का सामना करना पड़ सकता है |
10. हमे अपने बच्चे को गलत बातोँ पर ही टोकना चाहिए यदि हम उसको बार बार टोंकेगें तो उस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा |
11. बच्चे के सामने हमें किसी भी गलत भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे बच्चे पर भी बुरा असर पड़ता है |
बच्चे को परवरिस देने में हमे इस तरह से निम्न बातो को ध्यान में रखना चाहिए |
Comments
Post a Comment