- ByJaianndata.com
- Publish Date: 10-04-2018 / 10:40 PM
- Update Date: 10-04-2018 / 10:40 PM
किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए हनीमून से जरुरी और कुछ नहीं होता है। नई-नई शादी के बाद कपल्स के मन में इसे लेकर तरह-तरह के रोमांच भरे ख्यालात आते हैं। हर कोई चाहता है कि उसका यह दौर शानदार और यादगार रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने के बाद आपको यह सुहावने पल जिंदगीभर याद रहेंगे।
लड़की से पूछे उसकी ख्वाहिशें
हनीमून का पल जिंदगी में सिर्फ एक बार ही आता है। ऐसे में अपने पार्टनर से उसकी खुशी के बारे में पूछें कि वह किस तरह एंजॉय करना चाहती हैं। हर लड़की को अपने हनीमून को लेकर कुछ सपने होते हैं। ऐसे में उसे पूरी आजादी दें कि वह इस पल अपनी सारी ख्वाहिशें पूरी कर सके।
हॉलीडे पैकेज से लें मदद
कई बार सीजन की वजह से हनीमून प्लान करने में समस्या आती है तो ऐसे में किसी हॉलीडे पैकेज वालों से मदद लेनी चाहिए ताकि हनीमून के लिए सही समय पर जा सकें।
पहले ही बना लें बजट
हनीमून के लिए पहले से ही बजट बना लें ताकि उस समय ज्यादा खर्च होने पर कोई समस्या न हो। अपने बजट में छोटे-मोटे खर्चों को भी जोड़ें क्योंकि इन्हीं खर्चों की वजह से बजट बिगड़ जाता है।
पहुंचने से पहले बुक कर दें कमरा
हनीमून के लिए जिस भी जगह जाना हो वहां जाने से पहले होटल में कमरा बुक करवा लेना चाहिए। कमरा बुक न होने की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार तो किसी भी होटल में कमरा नहीं मिलता और अगर मिले भी तो ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं जिससे बजट बिगड़ जाता है। इन कुछ बातों पर ध्यान देकर आप बेफिक्र होकर अपने जीवन के इन रंगीन पलों का आनंद उठा पाएंगे।
Share This Article On :
loading...
Comments
Post a Comment