- ByJaianndata.com
- Publish Date: 05-06-2018 / 8:19 AM
- Update Date: 05-06-2018 / 8:19 AM
एक रिसर्च में खुलासा किया गया है कि अगर रोजाना खाने में समुद्री फूड को शामिल करने से लोग सेक्सुअली रूप से अधिक सक्रिय होते हैं और महिलाएं जल्द प्रेग्नेंट हो जाती है। जर्नल ऑफ क्लीनिकल एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, शोध में शामिल जोड़ों में से सप्ताह में दो बार समुद्री भोजन करने वाले 92 फीसदी जोड़ों की महिलाएं इससे कम समुद्री भोजन करने वाले 79 फीसदी जोड़ों की महिलाओं की तुलना में साल के खत्म होने तक गर्भवती हो गईं।
बॉस्टन में हार्वार्ड टी.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा शोध के सह लेखक औड्रे गैस्किंस ने कहा, हमारे शोध से पता लगा है कि समुद्री भोजन खाने से कम समय में गर्भवती होने, सैक्सुअल रूप से सक्रिय होने के अलावा प्रजनन संबंधी और भी बहुत से लाभ हैं। उन्होंने बताया की शोध में पता चला है कि ऐसे शादीशुदा जोड़े जो बच्चे पैदा करने की योजना बना रहे हैं, यदि वह सप्ताह में दो बार समुद्री भोजन लेते हैं तो वह सैक्सुअली ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वे महिलाएं कम समय में ही गर्भवती हो जाती हैं।
Share This Article On :
loading...
Comments
Post a Comment