Skip to main content

सेक्स के बाद पुरूष जरूर करें ये काम, बढ़ेगा प्‍यार

  • ByJaianndata.com
  • Publish Date: 24-06-2018 / 11:16 PM
  • Update Date: 27-06-2018 / 8:54 PM

सेक्स के दौरान बेड पर क्या करना चाहिए, इससे संबंधित जानकारी तो पुरुष पा ही लेते हैं, लेकिन इसके बाद उन्हें क्या करना चाहिए यह बात भी जानने योग्य है। इन बातों को जानकर पुरुष ना केवल अच्छी सेक्स लाइफ पाएंगे, बल्कि पार्टनर के साथ रिश्ते को और मजबूत भी बना पाएंगे। इसके अलावा इन कामों को करने से कई तरह के संक्रमण और एलर्जी से भी वे अपना बचाव कर सकते हैं।

सेक्स के बाद सफाई पर ध्यान दें
यौन संबंध बनाने से पहले अपने शरीर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें और इसके बाद भी पुरुषों को अपने गुप्तांगों को साबुन और पानी से धोना चाहिए। ऐसे करके वे खुद को और अपने पार्टनर को भी कई तरह के संक्रमण से बचा सकते हैं।

बाथरूम जरूर जाएं
सेक्स के ठीक बाद पुरुषों को पेशाब जरूर जाना चाहिए। महिलाओं में अक्सर यह आदत पाई गई है कि वे सेक्स के बाद पेशाब के लिए जरूर जाती हैं ताकि वे यूटीआई जैसे तकलीफों से बच सकें। लेकिन एलर्जी से बचने के लिए पुरुषों को भी सेक्स के ठीक बाद पेशाब के लिए जाना चाहिए।

केला खाएं
कई बार लंबे सेक्स सेशन के बाद पुरुषों की बॉडी की मांसपेशियों में जकड़न आने लगती है। इससे आगे चलकर परेशानी ना हो इसलिए पुरुषों को सेक्स के कुछ देर बाद एक केला खाना चाहिए। यह मांसपेशियों को मजबूती देगा और शरीर में स्फूर्ति भी लाएगा।

सो जाएं
सेक्स के बाद शरीर से वैसोप्रेसिन नामक हार्मोन रिलीज होता है जो रक्त वाहिकाओं को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर के समस्थापन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हार्मोन सीधे दिमाग में रिलीज होकर आराम करने का संकेत देता है। इसलिए सेक्स के बाद सो जाना चाहिए, इससे शरीर को दोबारा एनर्जी मिलती है।

साथ में सोएं
सेक्स के बाद पुरुषों का एनर्जी लेवल गिर जाता है और उनका मूड भी ठंडा पड़ जाता है। कई पुरुष सेक्स के बाद अकेला रहना पसंद करते हैं, लेकिन यह रिश्ते के लिए सही नहीं है। इसकी बजाय अपने पार्टनर को गले लगाकर सोएं। इससे रिश्ता मजबूत होता है।

साथ में नहाएं
कुछ पुरुषों को सेक्स के बाद नहाना अच्छा लगता है, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप भी नहाएं लेकिन अकेले नहीं। पार्टनर के साथ नहाएं। पार्टनर से अपनी पीठ, कंधे और गर्दन को अच्छी तरह स्क्रब कराएं। ठीक यही काम उनके लिए भी करें। ऐसा करने से आप दोनों शारीरिक रूप से स्वच्छ भी रहेंगे और दोनों के बीच का प्यार भी बढ़ेगा।

टच करना है जरूरी
सेक्स से पहले और उसके दौरान भी पार्टनर को टच करने से उत्तेजना बढ़ती है लेकिन सेक्स के बाद यदि टच किया जाए तो दोनों के बीच का प्यार बढ़ता है। यह एक दूसरे के प्रति इमोशनल लगाव को भी बढ़ाता है।

Share This Article On :

loading...

Comments

Popular posts from this blog

तेनालीरामा की कहानी: अंगूठी चोर (Tenali Rama Story: The Lost Ring)

तेनालीरामा की कहानी: अंगूठी चोर (Tenali Rama Story: The Lost Ring) एक बार की बात है, राजा कृष्ण देव राय उदास होकर अपने सिंहासन पर बैठे थे. तभी तेनालीराम आ पहुंचे. उन्होंने राजा की उदासी का कारण पूछा, तो राजा ने बताया कि उनकी पसंदीदा अंगूठी खो गयी है, दरअसल वो अंगूठी रत्न जड़ित और बेहद कीमती थी. राजा को वो बहुत पसंद थी. राजा को शक था कि उनके बारह अंग रक्षकों में से किसी एक ने वो अंगूठी चुराई है. तेनालीराम ने कहा, “मैं अंगूठी चोर को बहुत जल्द पकड़ लूंगा”, यह सुनकर राजा कृष्ण देव राय बहुत प्रसन्न हुए. तेनालीराम ने राजा के अंगरक्षकों को बुलाकर उनसे कहा, “राजा की अंगूठी आपमें से किसी एक ने चुराई है, लेकिन मैं इसका पता बड़ी आसानी से लगा लूंगा. चोर को कड़ी सज़ा मिलकर रहेगी और जो सच्चा है उसे डरने की कोई ज़रुरत नहीं. आप सब मेरे साथ काली मां के मंदिर चलो.” राजा हैरान थे कि चोर को पकड़ने के लिए भला मंदिर क्यों जाना है? यह भी पढ़ें:  तेनालीरामा की कहानी: स्वर्ग की खोज  मंदिर पहुंचकर तेनालीराम पुजारी के पास गए और उन्हें कुछ निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने अंगरक्षकों से कहा, “आप सबको बारी...

छोटे बच्चे की परवरिस कैसे करें :- (How to make a small child)

छोटे बच्चे की परवरिस कैसे करें :- (How to make a small child) छोटे बच्चे की परवरिस के लिए कोई भी परिभाषा नहीं मानी गई है क्योंकि    छोटे बच्चे की परवरिस हर माँ बाप अपने ढंग से करता है बच्चे की केसे परवरिस की जाती उसकें लिए कोई परिभाषा नही बल्कि बच्चे की परवरिस में उसकी खुशी का होना बहुत जरूरी है बच्चे की सही परवरिस के लिए कुछ ठीक नुक्ते ही काम आते है बच्चे को अच्छी परवरिस देने के लिए उसके माता पिता की समझ का ठीक होना जरूरी है सभी बच्चों को एक जेसी परवरिस नही मिल सकती हे क्योंकि सभी बच्चों के माता पिता अपने अपने ठंग से उनकी परवरिस करते है हमारे घर में जब छोटा बच्चा जन्म लेता है तो हम लोग बहुत खुश होते है घर में बच्चे का जन्म लेना हमारी खुशकिस्मती होती है

कहीं आप भी मच्छर भगाने के नाम पर अपने बच्चो को जहर तो नहीं दे रहे ?

मित्रो मच्छर भगाने के लिए आप अक्सर घर मे अलग अलग दवाएं इस्तेमाल करते हैं ! कोई तो liquid form मे होती हैं ! और कोई कोई coil के रूप मे और कोई छोटी टिकिया के रूप मे !! और all out ,good night, baygon, hit जैसे अलग-अलग नामो से बिकती है ! इन सबमे जो कैमिकल इस्तेमाल किया जाता है ! वो डी एथलीन है,मेलफो क्वीन है और फोस्टीन है !! ये तीन खतरनाक कैमिकल है ! और ये यूरोप मे अन्य 56 देशो मे पिछले 20 -20 साल बैन है ! और हम लोग घर मे छोटे-छोटे बच्चो के ऊपर ये लगाकर छोड़ देते हैं ! 2-3 महीने का बच्चा सो रहा होता है ! और साथ मे ये जहर जल रहा होता है !! TV विज्ञापनो ने आम व्यक्ति का दिमाग पूरा खराब कर दिया है ! वैज्ञानिको का कहना है ये मच्छर मारने वाली दवाए कई कोई बार तो आदमी को ही मार देती हैं !! इनमे से निकलने वाली सुगंध मे धीमा जहर है जो धीरे – धीरे शरीर मे जाता रहता है !!और कोई बार आपने भी महसूस किया होगा इसे सुघने से गले मे हल्की-हल्की जलन होने लगती है ! ये जो तीन खतरनाक कैमिकल डी एथलीन है मेलफो क्वीन है और फोस्टीन है ! इन पर कंट्रोल विदेशी कंपनियो का है ! जो आयात कर यहाँ लाकर बेच रहे है ! और क...