- ByJaianndata.com
- Publish Date: 26-07-2018 / 11:22 PM
- Update Date: 26-07-2018 / 11:22 PM
हाल ही में एक शोध में खुलासा हुआ है कि जो लोग महिला को देखते ही उत्तेजित हो जाते हैं और सेक्स को लेकर खुद पर काबू नहीं रख पाते, वे अपना नुकसान कर बैठते हैं। मनोवैज्ञानिक इस विकृति को एक मानसिक दशा के तौर पर परिभाषित करते हैं। उनका कहना है कि यदि कोई भी इंसान छह महीने तक लगातार सेक्स के बारे में सोचता रहता है तो उसे ‘सेक्स एडिक्शन’ है।
सेक्स एडिक्ट लोगों को बार-बार पोर्न देखने की इच्छा होती है। वे विभिन्न प्रकार के यौन व्यवहार के आदि हो जाते हैं। ऐसे लोग किसी के साथ भी सेक्स करने का मन बना लेते हैं। दूसरी ओर यदि उनकी पार्टनर है तो वह उसे भी एक सेक्स ऑब्जेक्ट की ही तरह से देखते हैं।
ऐसे लोग अकेलेपन का शिकार होते हैं। इसके अलावा ये लोग अपना सारा समय केवल सेक्स के बारे में सोच कर ही बेकार कर देते हैं। वैसे तो यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है पर अगर व्यक्ति को इसे बार-बार करने की लगातार इच्छा हो रही है तो समझिये उसे सेक्स की लत लग चुकी है।
यदि आप यौन संबंध के आदी हैं, तो इस कार्य से शायद ही आपको अंदर से खुशी महसूस होती हो। ऐसे लोग मन ही मन खाली या दोषी महसूस करते हैं। ऐसे लोग हमेशा डिप्रेशन, बेचैनी या चिंता के शिकार हो जाते हैं। इस मामले में मनोचिकित्सक की मदद ली जा सकती है। इसके अलावा एंटी-एंड्रोजेनिक दवाएं भी शरीर में पुरुष हार्मोन के लेवल को कम कर के सेक्स की इच्छा को कम करने में मदद करती है।
Share This Article On :
loading...
Comments
Post a Comment