प्यार एक बहुत ही सुखद एहसास है। जब भी कोई इंसान किसी के प्यार में होता है तो उसको दुनिया रंगीन नजर आने लगती है। मगर जरूरी नहीं की जिस इंसान से आप प्यार करते हो वह भी आपको पसंद करे। वैसे भी आजकल बहुत से एेसे लोग हैं जो एकतरफा प्यार में पागल हैं। आज हम आपको एेसी 5 राशियों के बारे में बताएंगे जो अक्सर एकतरफा प्यार में पड़ जाते हैं।
1. मेष राशि
मेष राशि वाले लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं जो भी व्यक्ति उनसे प्यार से बात करता है वह उसको पसंद करने लगते हैं। यही वजह है कि यह लोग एकतरफा प्यार करने लगते हैं।
2. मिथुन राशि
एकतरफा प्यार में यकीन रखने वाले इस राशि के लोग बहुत जल्दी किसी भी इंसान को देखकर उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं।
3. कर्क राशि
अपने रिश्ते को लेकर इस राशि वाले लोग बहुत ज्यादा इमोशनल और सजग होते हैं। यही वजह है कि जब यह प्यार में पड़ते हैं तो अपने रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन इनका प्यार हमेशा एकतरफा ही होती है।
4. कन्या राशि
कन्या राशि के लोग अपनी फीलिंग्स के बारे में कभी भी खुलकर बता नहीं पाते। यही वजह है कि इस राशि के लोग एकतरफा प्यार ही करते हैं।
5. मीन राशि
इस राशि के लोग अपनी जैसी सोच वाले लोगों से बहुत जल्दी घुल-मिल जाते हैं और धीरे-धीरे एकतरफा प्यार में पड़ जाते हैं।
तेनालीरामा की कहानी: अंगूठी चोर (Tenali Rama Story: The Lost Ring) एक बार की बात है, राजा कृष्ण देव राय उदास होकर अपने सिंहासन पर बैठे थे. तभी तेनालीराम आ पहुंचे. उन्होंने राजा की उदासी का कारण पूछा, तो राजा ने बताया कि उनकी पसंदीदा अंगूठी खो गयी है, दरअसल वो अंगूठी रत्न जड़ित और बेहद कीमती थी. राजा को वो बहुत पसंद थी. राजा को शक था कि उनके बारह अंग रक्षकों में से किसी एक ने वो अंगूठी चुराई है. तेनालीराम ने कहा, “मैं अंगूठी चोर को बहुत जल्द पकड़ लूंगा”, यह सुनकर राजा कृष्ण देव राय बहुत प्रसन्न हुए. तेनालीराम ने राजा के अंगरक्षकों को बुलाकर उनसे कहा, “राजा की अंगूठी आपमें से किसी एक ने चुराई है, लेकिन मैं इसका पता बड़ी आसानी से लगा लूंगा. चोर को कड़ी सज़ा मिलकर रहेगी और जो सच्चा है उसे डरने की कोई ज़रुरत नहीं. आप सब मेरे साथ काली मां के मंदिर चलो.” राजा हैरान थे कि चोर को पकड़ने के लिए भला मंदिर क्यों जाना है? यह भी पढ़ें: तेनालीरामा की कहानी: स्वर्ग की खोज मंदिर पहुंचकर तेनालीराम पुजारी के पास गए और उन्हें कुछ निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने अंगरक्षकों से कहा, “आप सबको बारी...
Comments
Post a Comment