फिल्मस्टार अक्षय कुमार से कल एक बड़ी गलती हो गयी, कल वे भी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम का हौसला बढाने के लिए लॉर्ड्स मैदान गए थे, अचानक वे जोश में आकर तिरंगा लहराने लगे लेकिन उन्होने शायद ध्यान नहीं दिया और उल्टा तिरंगा लहरा दिया. उनसे एक गलती यह भी हुई कि उन्होंनेइस फोटो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होने लगे.
आज अक्षय कुमार ने अपनी गलती पर माफी मांगते हुए ट्वीट किया - मैं तिरंगे का कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगता हूँ, मैं किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहता था, मैंने वह पिक्चर भी हटा दी है.
आपको बता दें कि तिरंगे को फहराते वक्त भगवा रंग सबसे ऊपर होना चाहिए लेकिन अक्षय कुमार ने भगवा रंग को नीचे कर दिया और फोटो भी खिंचवा ली. वे महिला टीम का हौसला बढाने गए थे लेकिन गलती की वजह से उनका खुद का हौसल तोड़ दिया गया और उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
बाद में अक्षय कुमार ने अपनी गलती सुधारते हुए सीधा तिरंगा भी फहराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, वे सोशल मीडिया पर लोगों की नजरों में आ चुके थे.
Comments
Post a Comment