Skip to main content

जाने सर्दियों में शरीर को कैसे गर्म रखें Top Eating Tips For Winter To Keep Hot In Hindi

सर्दियों का मौसम भला किसे सुहाना नहीं लगता | इस मौसम की ख़ूबसूरती मन को मोह लेती है | लेकिन बदलते मौसम का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है | इस मौसम में सर्द हवाओं से खुद को बचाने के लिए हम गरम कपड़ो का सहारा लेते है | गरम कपड़े हमें गरम तो रखते है लेकिन ये सिर्फ बाहर से गर्मी प्रदान करते हैं | जबकि सर्दियों में खुद को अंदर से भी गरम रखना जरूरी है |



शरीर को अंदर से गर्म रखने के लियें हमें उचित खाद्यपदार्थ लेने चाहिए | सर्दियों में नियमित आहार के आलावा कुछ अन्य खाद्यपदार्थो का सेवन भी जरूरी है, जो शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं | इससे सर्दी को सहन करने कि छमता मिलती है |

डाइटीशियन के मुताबिक, हम अपने खानपान में ध्यान देकर सर्दियों में शरीर को गर्म रख सकते हैं | अपने खाने में ऐसें खाद्यपदार्थो को शामिल करे, जिनमे भरपूर मात्रा में पोषक तत्व हों और जो शरीर को गर्मी प्रदान करे | सर्दियों में हम अपने भोजन में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं


1. सूखे मेवे का सेवन करें Take Dry Fruit In Winter

सूखे मेवे में भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्व होते हैं | ये शरीर को उर्जा प्रदान करते हैं | सर्दियों में सुबह नाश्ते के साथ थोड़े से सूखे मेवे लेने से शरीर में गर्मी का संचार होता है | बादाम, काजू, अखरोट, मुनक्का ये सारे मेवे सर्दियों में आपके शरीर को अंदर से गरम रखने का काम करते हैं | बच्चों को भी आप मेवे का सेवन करा सकते हैं | लेकिन छोटे बच्चों को बादाम खिलाने से पहले उसे पानी में भिगो दें | इससे बादाम में मौजूद गर्मी, पानी के माध्यम से निकल जाती है | मेवे को आप हर मौसम में खा सकते हैं | आप चाहें तो मेवे को बारीक-बारीक काट कर भुनी हुयी सूजी के साथ सेवन कर सकते हैं|

2. नौनवेज का सेवन करने वाले इसका सेवन करें May Take Non-veg

अगर आप नौनवेज भोजन का सेवन करतें हैं, तो सर्दियों में अपने आहार में चिकन, मटन, अंडा व फिश आदि शामिल कर सकते हैं | इनमे भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है | यह खाद्यपदार्थ, शरीर को भरपूर गरमी प्रदान करते हैं|

अंडे को आप उबाल करके व आमलेट बना कर खा सकते हैं | बच्चो को आप अंडा उबाल कर दें तो अच्छा रहता है | देशी मुरगी का अंडा शरीर को अधिक गर्मी प्रदान करता है | ये हल्के गुलाबी रंग का होता है |

3. सूप का सेवन करें Take Hot Soup In Winter

अगर आप दोपहर या रात के खाने में सूप का इस्तेमाल करें तो यह भी आपको गर्मी प्रदान करता है | आप फिश ,चिकन मटन का सूप दोपहर या रात के खाने के समय ले सकते हैं |

अगर आप शाकाहारी है, तो vegetable सूप का सेवन कर सकते हैं | पालक के सूप में टमाटर, लहसन, अदरक आदि मिक्स करके सूप को और ज्यादा टेस्टी  बना सकते हैं | इसी तरह से आप अन्य सब्जियों का सूप भी ले सकते हैं |

4. आंवला का सेवन Take Indian Gooseberry

आंवला शरीर को गर्म रखता है | आंवले को आप मुरब्बे के रूप में भी सेवन कर सकते हैं | इसके अलावा आंवले का अचार, जूस व आंवले की कैंडी बना कर सेवन कर सकते हैं |

5. पंजीरी के लड्डू Eat Panjeeri Laddu

पंजीरी के लड्डू शरीर को ताकत और गर्मी देते हैं | खाना खाने के बाद आप पंजीरी के लड्डू को स्वीट डिश के रूप में ले सकते हैं |

6. मेथी के लड्डू व हलवा Methi Ke Laddoo or Halwa

सर्दियों में मेथी के लड्डू व हलवा शरीर को गर्मी व ताकत प्रदान करते हैं | आप एक दिन में एक लड्डू का सेवन कर सकते हैं | यह सर्दी से बचाव का अच्छा उपाय है | अगर आप अधिक शारीरिक काम करते हैं, तो 2 लड्डू भी खा सकते हैं | अगर आप दिन भर ऑफिस में बैठ कर काम करते हैं तो 1 लड्डू ही आपके लिए पर्याप्त होगा |

7. तिल की पंजीरी Til Panjeeri Khaye

तिल काफी गरम होता है | तिल का सेवन आप पंजीरी के रूप में कर सकते हैं | आटा, तिल व बूरा को मिला कर पंजीरी बना कर इसे एक मर्तबान में रख लें | रोजाना इसका सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है |


बाजार में भी कई ऐसे खाद्यपदार्थ मौजूद हैं, जो आपके शरीर को गरम रखने में मदद करते हैं | जिन लोगो को घर में ये बनाने का वक्त नहीं मिल पाता, वे बाजार में मिलने वाले Ready-To-Eat प्रोडक्ट को खरीद कर उसका सेवन कर सकते हैं | सेवन करने से पहले आप डब्बे, बोतल आदि पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें|

Tags ; food to eat during winter in hindi,foods that warm you up in hindi tips,foods that warm your body temperature in hindi tips,how to keep body warm in cold weather,how to keep body warm naturally hindi tips,winter season food in india hindi tips,winter foods list hindi tips ,winter season food and clothes tips

Comments

Popular posts from this blog

तेनालीरामा की कहानी: अंगूठी चोर (Tenali Rama Story: The Lost Ring)

तेनालीरामा की कहानी: अंगूठी चोर (Tenali Rama Story: The Lost Ring) एक बार की बात है, राजा कृष्ण देव राय उदास होकर अपने सिंहासन पर बैठे थे. तभी तेनालीराम आ पहुंचे. उन्होंने राजा की उदासी का कारण पूछा, तो राजा ने बताया कि उनकी पसंदीदा अंगूठी खो गयी है, दरअसल वो अंगूठी रत्न जड़ित और बेहद कीमती थी. राजा को वो बहुत पसंद थी. राजा को शक था कि उनके बारह अंग रक्षकों में से किसी एक ने वो अंगूठी चुराई है. तेनालीराम ने कहा, “मैं अंगूठी चोर को बहुत जल्द पकड़ लूंगा”, यह सुनकर राजा कृष्ण देव राय बहुत प्रसन्न हुए. तेनालीराम ने राजा के अंगरक्षकों को बुलाकर उनसे कहा, “राजा की अंगूठी आपमें से किसी एक ने चुराई है, लेकिन मैं इसका पता बड़ी आसानी से लगा लूंगा. चोर को कड़ी सज़ा मिलकर रहेगी और जो सच्चा है उसे डरने की कोई ज़रुरत नहीं. आप सब मेरे साथ काली मां के मंदिर चलो.” राजा हैरान थे कि चोर को पकड़ने के लिए भला मंदिर क्यों जाना है? यह भी पढ़ें:  तेनालीरामा की कहानी: स्वर्ग की खोज  मंदिर पहुंचकर तेनालीराम पुजारी के पास गए और उन्हें कुछ निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने अंगरक्षकों से कहा, “आप सबको बारी...

छोटे बच्चे की परवरिस कैसे करें :- (How to make a small child)

छोटे बच्चे की परवरिस कैसे करें :- (How to make a small child) छोटे बच्चे की परवरिस के लिए कोई भी परिभाषा नहीं मानी गई है क्योंकि    छोटे बच्चे की परवरिस हर माँ बाप अपने ढंग से करता है बच्चे की केसे परवरिस की जाती उसकें लिए कोई परिभाषा नही बल्कि बच्चे की परवरिस में उसकी खुशी का होना बहुत जरूरी है बच्चे की सही परवरिस के लिए कुछ ठीक नुक्ते ही काम आते है बच्चे को अच्छी परवरिस देने के लिए उसके माता पिता की समझ का ठीक होना जरूरी है सभी बच्चों को एक जेसी परवरिस नही मिल सकती हे क्योंकि सभी बच्चों के माता पिता अपने अपने ठंग से उनकी परवरिस करते है हमारे घर में जब छोटा बच्चा जन्म लेता है तो हम लोग बहुत खुश होते है घर में बच्चे का जन्म लेना हमारी खुशकिस्मती होती है

कहीं आप भी मच्छर भगाने के नाम पर अपने बच्चो को जहर तो नहीं दे रहे ?

मित्रो मच्छर भगाने के लिए आप अक्सर घर मे अलग अलग दवाएं इस्तेमाल करते हैं ! कोई तो liquid form मे होती हैं ! और कोई कोई coil के रूप मे और कोई छोटी टिकिया के रूप मे !! और all out ,good night, baygon, hit जैसे अलग-अलग नामो से बिकती है ! इन सबमे जो कैमिकल इस्तेमाल किया जाता है ! वो डी एथलीन है,मेलफो क्वीन है और फोस्टीन है !! ये तीन खतरनाक कैमिकल है ! और ये यूरोप मे अन्य 56 देशो मे पिछले 20 -20 साल बैन है ! और हम लोग घर मे छोटे-छोटे बच्चो के ऊपर ये लगाकर छोड़ देते हैं ! 2-3 महीने का बच्चा सो रहा होता है ! और साथ मे ये जहर जल रहा होता है !! TV विज्ञापनो ने आम व्यक्ति का दिमाग पूरा खराब कर दिया है ! वैज्ञानिको का कहना है ये मच्छर मारने वाली दवाए कई कोई बार तो आदमी को ही मार देती हैं !! इनमे से निकलने वाली सुगंध मे धीमा जहर है जो धीरे – धीरे शरीर मे जाता रहता है !!और कोई बार आपने भी महसूस किया होगा इसे सुघने से गले मे हल्की-हल्की जलन होने लगती है ! ये जो तीन खतरनाक कैमिकल डी एथलीन है मेलफो क्वीन है और फोस्टीन है ! इन पर कंट्रोल विदेशी कंपनियो का है ! जो आयात कर यहाँ लाकर बेच रहे है ! और क...