- ByJaianndata.com
- Publish Date: 11-03-2018 / 3:03 PM
- Update Date: 11-03-2018 / 3:03 PM
आजकल लड़कियां फैशन के पीछे भागती है। उन्हें नई ड्रेस पहनना बहुत पसंद होता है। लड़कियों में पीकॉक ट्रेंड बहुत चल रहा है, अगर आपने अभी तक अपने वार्डरोब में पीकॉक ड्रेसेस को शामिल नहीं किया है, तो आज ही जाकर पीकॉक वर्क वाले कर ले आए। ये आपके लुक को बहुत खास बना सकते हैं।
आपको मार्केट में पीकॉक कलर वाली साड़ियां मिल जाएंगी। इन साड़ियों के पल्लू में पीकॉक वर्क किया जाता है। अगर आप कैजुअल लुक पाना चाहते हैं, तो अपनी पीकॉक स्कर्ट के साथ मैच करता हुआ क्रॉप टॉप कैरी करें। आप इसे किसी भी आउटिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं।
अगर आपकी शिफॉन साड़ी के पल्लू में पीकॉक वर्क किया हो तो इससे बहुत खूबसूरत लुक आता है। आप चाहे तो अपनी प्लेन साड़ी के साथ पीकॉक एम्ब्रॉयडेड ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इस स्टाइलिश ब्लाउज के बैक और स्लीव्स पर एम्ब्रॉयडेड वर्क,प्रिंटेड और सिक्विन वर्क बहुत ही खूबसूरत लगता हैं।
Share This Article On :
loading...
Comments
Post a Comment