अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर हैं, वो एक ऐसे अभिनेता हैं जो अक्सर अपने कारनामों से फैंस को हैरत में डालते रहते हैं. इसबार भी रणवीर ने कुछ ऐसा ही किया है, दरअसल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रणवीर को स्कर्ट में कैमरों कैद किया गया. ऑटर्स क्लब के बाहर रणवीर हरे रंग की स्कर्ट और सफेद रंग की टीशर्ट में नज़र आए.
बता दें कि रणवीर की अगली फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ की निर्देशक ज़ोया अख्तर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए अपनी पूरी टीम के सदस्यों को स्कर्ट पहनने के लिए कहा था और ज़ोया के कहने पर ही रणवीर ने स्कर्ट पहनी. स्कर्ट पहनकर रणवीर महिला सशक्तिकरण का संदेश देते नज़र आए.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि रणवीर स्कर्ट में नज़र आए हों, इससे पहले भी वो अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ स्कर्ट पहने नज़र आए थे.
सिर्फ दीपिका के साथ ही नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा के साथ भी स्कर्ट पहनकर रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का प्रमोशन करते दिखे थे.
बता दें कि रणवीर हमेशा महिलाओं की तारीफ करते हैं इसलिए उन्हें लगता है कि साल का सिर्फ एक दिन महिलाओं के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि साल का हर एक दिन महिलाओं के लिए समर्पित होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पत्नी की जासूसी कराने के मामले में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से होगी पूछताछ !
Go To Source
किन-किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.1. लक्ष्य निर्धारणः सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि आपको क्या बनना है, सफलता आपको किस क्षेत्र में चाहिए और क्या आप उस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो पाएंगे? हमारे एक परिचित हैं, जिन्होंने पहले इंजीनियरिंग की, कुछ साल जॉब किया और फिर एमबीए किया, उसके बाद बैंक में जॉब कर रहे हैं. उन्होंने अपनी योग्यता का झंडा हर जगह फहराया, पर सवाल ये है कि अगर आपका रुझान उस ओर नहीं है, तो वो दिशा आप न चुनें. दिशा वो चुनें, जिसमें आपका रुझान हो, जिसमें आपकी योग्यता हो, आप निश्चित रूप से उसमें सफलता प्राप्त करेंगे और यकीन मानिए आप भविष्य में अपने काम का आनंद भी ले पाएंगे…
. मुंहासों से तुरंत छुटकारा पाने के लिए उन पर दिन में कई बार नींबू का रस लगाएं. टूथपेस्ट लगाने से भी मुंहासे ठीक हो जाते हैं.
. यदि आप काफ़ी समय से मुंहासों से परेशान हैं तो 2 टीस्पून नींबू के रस में आधा टीस्पून कुटी हुई दालचीनी को अच्छी तरह मिलाकर मुंहासों पर लगाएं. पिंपल्स ख़त्म हो जाएंगे.
. बादाम को रातभर भिगोकर रखें और सुबह बारीक़ पीसकर उसमें थोड़ा-सा गुलाबजल और चंदन पाउडर मिलाकर मुंहासों पर लगाएं. जल्द फ़ायदा होगा.
. पके पपीते के छिलके को प्रभावित जगह पर लगाने से भी मुंहासे दूर होते हैं और चेहरा साफ़ नज़र आता है.ये भी पढ़ेंः 13 आसान घरेलू नुस्ख़े मिनटों में हटाते हैं ब्लैक हेड्स. मुंहासों को जल्द सुखाने के लिए उनपर चंदन व जायफल पाउडर मिलाकर लगाएं. आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी …
* स्त्री को शक्ति का रूप माना जाता है इसीलिए उसे ये वरदान मिला है कि वो जिस चीज़ के लिए भी तप करेगी, उसे उसका फल अवश्य मिलेगा.
* हमारी पौराणिक कथाओं में सावित्री अपने पति को यमराज से वापस ले आती है यानी स्त्री में इतनी शक्ति होती है कि वो यदि चाहे, तो कुछ भी हासिल कर सकती है. इसीलिए महिलाएं करवा चौथ के व्रत के रूप में अपने पति की लंबी उम्र के लिए एक तरह से तप करती हैं. तप का मतलब होता है किसी चीज़ को त्यागना और किसी एक दिशा में आगे बढ़ना, पहले के ज़माने ऋषि-मुनी इसीलिए तप करते थे और सिद्धि प्राप्त करते थे. महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत करती हैं.
* चौथ का चांद हमेशा देर से निकलता है, ये एक तरह से महिलाओं की परिक्षा होती है कि वो अपने पत…
Comments
Post a Comment