- ByJaianndata.com
- Publish Date: 26-04-2018 / 10:47 PM
- Update Date: 26-04-2018 / 10:47 PM
फैशन के मामले में आजकल युवतियां और महिलाएं अपने बालों के साथ नए प्रयोग कर रही हैं, बालों को रंगने, ब्लीच करने और स्टाइल करने से बाल रुखे और दोमुंहे हो सकते हैं, इसलिए ऐसी समस्याओं से बचने के लिए शहद, एग मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
– अंडा फैटी एसिड का प्रमुख स्त्रोत होता है और यह प्रोटीन से भरपूर भी होता है। बालों पर अंडा युक्त पैक या मास्क लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और वे मजबूत होते हैं।
– अंडा कंडीशनर का भी काम करता है और बालों के रुखेपन को दूर करके दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है।
– अगर दो मुंहे बालों से आसानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है, तो फिर बालों के अंतिम सिरों पर शहद और दही का मिश्रण लगाएं।
Share This Article On :
loading...
Comments
Post a Comment