तीन बार अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से धोखा खा चुकी है टीवी की यह काली नागिन (Adaa Khan reveals her Ex Byfriend cheated on her Thrice)
भले ही टीवी की मशहूर काली नागिन अदा खान (Adaa Khan) और ‘जाना ना दिल से दूर’ के फेम एक्टर शशांक व्यास (Shashank Vyas) के डेटिंग की ख़बरें सुर्खियों में है, लेकिन लगता है कि वो अपने पास्ट को अब तक पूरी तरह से भूला नहीं पाई हैं. जी हां, हाल ही में अदा खान ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में ख़ुलासा करते हुए कहा कि उनके बॉयफ्रेंड अंकित गेरा ने उन्हें तीन बार चीट किया और हर बार उन्होंने उसे माफ़ कर दिया.
बता दें कि 4 साल तक सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2013 में अंकित और अदा का ब्रेकअप हो गया था और इस ब्रेकअप की वजह एक्ट्रेस रूपल त्यागी को माना जा रहा था. रूपल त्यागी और अंकित गेरा ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में साथ नज़र आए थे और इस दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी. हालांकि अंकित ने हर बार रूपल के साथ अपने अफेयर की बात से इंकार किया, लेकिन रूपल ने इस बात को स्वीकार किया था.
अदा की मानें तो वो अंकित से बेहत प्यार करती थीं, लेकिन उन्हें धोखे में रखकर अंकित रूपल को डेट कर रहे थे. बॉयफ्रेंड के इस धोखे से आहत अदा के मन में कई बार सुसाइड के ख़्याल भी आए, लेकिन फिर उन्होंने इस रिश्ते से निकलकर आगे बढ़ने का फैसला किया और अब वो अपनी लाइफ व करियर में आगे बढ़ चुकी हैं, पर एक्स-बॉयफ्रेंड द्वारा दिए गए धोखे को वो अब तक नहीं भूला पाई हैं.
यह भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला रियल लाइफ में बनने वाले हैं पापा
-
Daal Ke Vyanjan (E-Book)
Rs.30.00 Add to cart -
Stylish Saree Blouse (E-Book)
Rs.30.00 Add to cart -
Behtareen Mehendi Designs (E-Book)
Rs.30.00 Add to cart -
Meri Saheli February 2016 Issue (E-Book)
Rs.35.00 Add to cart
Go To Source
किन-किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.1. लक्ष्य निर्धारणः सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि आपको क्या बनना है, सफलता आपको किस क्षेत्र में चाहिए और क्या आप उस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो पाएंगे? हमारे एक परिचित हैं, जिन्होंने पहले इंजीनियरिंग की, कुछ साल जॉब किया और फिर एमबीए किया, उसके बाद बैंक में जॉब कर रहे हैं. उन्होंने अपनी योग्यता का झंडा हर जगह फहराया, पर सवाल ये है कि अगर आपका रुझान उस ओर नहीं है, तो वो दिशा आप न चुनें. दिशा वो चुनें, जिसमें आपका रुझान हो, जिसमें आपकी योग्यता हो, आप निश्चित रूप से उसमें सफलता प्राप्त करेंगे और यकीन मानिए आप भविष्य में अपने काम का आनंद भी ले पाएंगे…
* स्त्री को शक्ति का रूप माना जाता है इसीलिए उसे ये वरदान मिला है कि वो जिस चीज़ के लिए भी तप करेगी, उसे उसका फल अवश्य मिलेगा.
* हमारी पौराणिक कथाओं में सावित्री अपने पति को यमराज से वापस ले आती है यानी स्त्री में इतनी शक्ति होती है कि वो यदि चाहे, तो कुछ भी हासिल कर सकती है. इसीलिए महिलाएं करवा चौथ के व्रत के रूप में अपने पति की लंबी उम्र के लिए एक तरह से तप करती हैं. तप का मतलब होता है किसी चीज़ को त्यागना और किसी एक दिशा में आगे बढ़ना, पहले के ज़माने ऋषि-मुनी इसीलिए तप करते थे और सिद्धि प्राप्त करते थे. महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत करती हैं.
* चौथ का चांद हमेशा देर से निकलता है, ये एक तरह से महिलाओं की परिक्षा होती है कि वो अपने पत…
. मुंहासों से तुरंत छुटकारा पाने के लिए उन पर दिन में कई बार नींबू का रस लगाएं. टूथपेस्ट लगाने से भी मुंहासे ठीक हो जाते हैं.
. यदि आप काफ़ी समय से मुंहासों से परेशान हैं तो 2 टीस्पून नींबू के रस में आधा टीस्पून कुटी हुई दालचीनी को अच्छी तरह मिलाकर मुंहासों पर लगाएं. पिंपल्स ख़त्म हो जाएंगे.
. बादाम को रातभर भिगोकर रखें और सुबह बारीक़ पीसकर उसमें थोड़ा-सा गुलाबजल और चंदन पाउडर मिलाकर मुंहासों पर लगाएं. जल्द फ़ायदा होगा.
. पके पपीते के छिलके को प्रभावित जगह पर लगाने से भी मुंहासे दूर होते हैं और चेहरा साफ़ नज़र आता है.ये भी पढ़ेंः 13 आसान घरेलू नुस्ख़े मिनटों में हटाते हैं ब्लैक हेड्स. मुंहासों को जल्द सुखाने के लिए उनपर चंदन व जायफल पाउडर मिलाकर लगाएं. आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी …
Comments
Post a Comment