- ByJaianndata.com
- Publish Date: 03-10-2018 / 8:54 PM
- Update Date: 03-10-2018 / 8:54 PM
– पारुल पाण्डेय
अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि जब आपकी नींद पूरी नहीं हुई हो तो चेहरा थका हुआ दिखाई देता है। कसी बार नींद नहीं आने कारण आपका परेशान होना होता है जो चेहरे की चमक को चीन लेता है। नींद नहीं पूरी होने का सीधा असर व्यक्ति के शरीर पर भी पड़ता है लेकिन इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक भरपूर और अच्छी नींद ही परेशानी का हल है।
स्ट्रेसफ्री स्लीप से चेहरे पर ग्लो आता है ऐसे में जिस तरह किसी भी व्यक्ति के लिए उसका सही खान पान जरूरी है उसी प्रकार उसके शरीर के लिए उनकी नींद भी उतनी ही जरूरी है। लेकिन अगर आप स्ट्रेस के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं तो इसका असर आपके चेहरे के साथ साथ आपकी सेहत पर भी होता है और आपके काम में भी इसका असर दिखने लगता है। इस वजह से स्ट्रेस फ्री नींद आपके लिए बेहद जरूरी है। स्ट्रेस फ्री नींद से आप फ्रेश महसूस करते हैं और इससे केवल आपके चेहर पर ही ग्लो नहीं आता बल्कि आप स्वस्थ भी महसूस करते हैं।
संतुलन है जरूरी
अगर आप रिलेक्स और अच्छा महसूस करते हैं तो आपका चेहरा भी वैसा ही दिखाई देता है। हालांकि, स्ट्रेस फ्री स्लीप के साथ पानी भी आपके लिए उतना ही जरूरी है। क्योंकि शरीर में किसी भी चीज के असंतूलन के कारण सेहत बिगड़ जाती है। इस वजह से अपनी सेहत को संतुलित रखना बहुत जरूरी है।
पावर नैप ब जरूरी
चेहरे की स्किन काफी सॉफ्ट होती है इसी वजह से उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। हफ्ते भर की दौड़ भाग के बीच छुट्टी का दिन ही ऐसा होता है जो आपको अपने लिए मिलता है इसलिए उस दिन चेहरे को पॉवर नैप देना आसान हो जाता है। इस दिन आप अपने फेस पर ऐसा पैक लगाए जो आपको चेहरे को ठंडक दें और आपको आराम मिले। ऐसा करने पर आपकी स्किन को राहत मिलेगी और चेहरे का निखार बढ़ेगा।
Share This Article On :
Comments
Post a Comment